shishu-mandir

टनकपुर में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर ,208 लोगों ने उठाया लाभ

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read


टनकपुर सहयोगी|टनकपुर में बहुउद्देशीय शिविर गांधी मैदान पर आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने किया| शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों मोजूद थे जिसमे उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 40 गैस कनेक्शन वितरण किया गया, भूमि में 146 नियमित पट्टे द्ए गए तथा स्वास्थ्य विभाग विकलांगों की 37, जन्म मृत्यु 28, आंख की 28, समाज कल्याण की 84 लाभान्वित पैशन श्रम विभाग की 200 पंजीकृत डीपीओ, नंदा देवी गोरा धन योजना 102 को लाभ दिया गया| राजस्व विभाग 93 समस्याएं दर्ज हुई| विधायक कैलाश गहतोडी ने नेहरू पार्क का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया|

new-modern
gyan-vigyan


उन्होंने वार्ड नंबर 4 में विद्यालय जाने के लिए एक पुलिया का निर्माण का उद्घाटन और नगर पालिका में सभा का कक्ष का शिलान्यास किया गया वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित 6 कूड़ा रिक्शा को हरी झंडी दिखाई गई |
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे ,एडीएम डीएस मर्तोलिया , एसडीएम दयानंद सरस्वती, तहसीलदार एवं प्रभारी ईओ खुशबू पांडे, सीएमओ आरपी खंडूरी ,डॉक्टर देवी चंद ,एम शाहिद नगर पालिका लिपिक बसंत राज चंद, कैलाश पटवाल, बनबसा चेयरमैन रेनू अग्रवाल, टनकपुर चेयरमैन विपिन कुमार वर्मा, कोतवाल धीरेंद्र कुमार , आनंद बल्लभ पाठक सहित आदि अधिकारी मौजूद थे
|

saraswati-bal-vidya-niketan