टी20 विश्व कप:- रोहित शर्मा ने सुपर 8 से पहले भरी हुंकार,बोले- “हम तैयार हैं।”

Advertisements Advertisements टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण में भारतीय टीम ने प्रवेश कर लिया है। अब इसी कड़ी में भारतीय टीम के…

T20 World Cup:- Rohit Sharma roared before Super 8, said- "We are ready."
Advertisements
Advertisements

टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण में भारतीय टीम ने प्रवेश कर लिया है। अब इसी कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि, उनकी टीम इस चरण के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें,टीम इंडिया ने अमेरिका में ग्रुप चरण के सभी 3 मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई है। अब वेस्टइंडीज में सुपर-8 के दौरान भारतीय टीम को अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलना है।

इससे पहले रोहित शर्मा ने कहा, “सुपर-8 का शेड्यूल थोड़ा व्यस्त होने वाला है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। हम बहुत यात्रा करते हैं और बहुत खेलते हैं, इसलिए यह कभी बहाना नहीं बनने वाला। टीम में कुछ खास करने को लेकर बहुत उत्सुकता है।”

बता दें, सोमवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में लंबे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने काफी समय बिताया।