Syalde news- यहां आजादी के बाद पहली बार पहुंची बस

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

भिकियासैंण/ स्याल्दे, 21 अप्रैल 2021- आजादी के बाद पहली बार स्याल्दे (Syalde) ब्लाक के दूरस्थ ग्राम घुगती में रामनगर से “आदर्श बस सेवा कंपनी” द्वारा संचालित बस पहुंची ।

new-modern

बस के पहुँचने पर ग्रामीणों ने चालक-परिचालक का तिलक- माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।तथा बस सुविधा मिलने पर पर खुशी जताई है।

पौड़ी सीमा से लगे घुगती गांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जुड़ गया है।पहली बार आदर्श मोटर कम्पनी की बस सेवा नियमित 20 अप्रैल से शुरू हो गयी है।

यह भी पढ़े….

Syalde News- आतंक का पर्याय बना गुलदार ढेर, महिला को बनाया था निवाला

Syalde news- मिट्टी खोदते वक्त टीले में दबी तीन महिलाएं

इस रूट पर प्रतिदिन दो बसों का संचालन किया जा रहा है। प्रथम बस रामनगर से प्रातः साढ़े चार बजे चलकर 11 बजे घुगती पहुँचेगी और वही बस अपरान्ह 1 बजे रामनगर के लिए प्रस्थान करेगी।

दूसरी बस रामनगर से अपरान्ह 1 बजे चलेगी और दूसरे दिन प्रातः 5 बजे घुगती से रामनगर को रवाना होगी। इस बस का संचालन रामनगर-सराइखेत-घुगती केलानी रूट पर किया गया है।

इससे केलानी, घुगती, सदे, महरगांव, रिखौंन, खडिकडांग, पहाड़ पानी, मसमोली, चकर गांव, गडकोट, कल्याण खाल सहित गढ़वाल के अनेक गांवों के लोगों को बस सुविधा मिल गयी है।

पूर्व बीडीसी सदस्य कुंदनसिंह, श्यामसिंह, लाल सिंह, वीरसिंह, महिपाल रावत, हर सिंह आदि ने बस कंंपनी का आभार जताया है। इधर ग्रामीणों ने घुगती तक बन मोटर मार्ग का विस्तार सीमांत गांव चक केलानी तक करने की मांग की है।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw