shishu-mandir

जम्मू हवाई अड्डे धमाके में पी-16 ड्रोन के इस्तेमाल का शक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

जम्मू: Jammu Airforce technical area में रविवार रात करीब दो बजे महज पांच मिनट के अंतराल में दो धमाके हुए। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया।  इस घटना को लेकर वायु सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली। एक धमाके ने एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया जबकि दूसरा धमाका खुले क्षेत्र में हुआ। किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। सिविल एजेंसियों के साथ जांच जारी है।

saraswati-bal-vidya-niketan

बताया जा रहा है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए पी-16 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। ये ड्रोन काफी नीचे उड़ सकता है। इसकी वजह से कई बार यह रडार की नजर से भी बच जाता है। सूत्रों का कहना है कि ड्रोन का संभावित लक्ष्य एक विमान था। जवानों के घायल होने और पी-16 ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।