अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दौलाघट क्षेत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इंटर कॉलेज दौलाघट के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में समाजसेवी जीवन सिंह तड़ागी ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए. यह सम्मान दौलाघट क्षेत्र के चार विद्यालयों—इंटर कॉलेज दौलाघट, गोपेश्वर बाल निकेतन दौलाघट, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलाघट और राजकीय इंटर कॉलेज ओडला—के प्रतिभाशाली छात्रों को दिया गया.
इस अवसर पर जीवन सिंह तड़ागी ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं और भविष्य में भी ऐसे सम्मान समारोह आयोजित कर उनका उत्साहवर्धन करते रहेंगे.
कार्यक्रम में आरएसएस के विभाग प्रचारक श्री ललित जी और जिला प्रचारक आशुतोष जी विशेष रूप से मौजूद रहे. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत कर विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की.
सम्मान पाने वाले छात्रों में ऊषा भंडारी, दिव्यांशु टम्टा, महक चिलवाल, पूर्वा आर्या, तनुजा खोलिया, मीनाक्षी बिष्ट और अर्जुन कुमार के नाम शामिल हैं.
इस मौके पर ललित प्रसाद, सुनीता मिश्रा, पान सिंह रावत, हेम चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह भंडारी, जोगा डांगी, आनंद सिंह तड़ागी, राम सिंह चिलवाल, प्रकाश टम्टा और रमेश सिंह भंडारी सहित कई लोग उपस्थित रहे.