नई दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत ने 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने तनाव को और बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसकी चाल को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. सरकार की तरफ से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य अड्डों को ड्रोन और मिसाइल से उड़ाने की साजिश रची थी. लेकिन भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की हर कोशिश को असफल कर दिया.
पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. इन हमलों को इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया. हमलों का मलबा अब देश के कई हिस्सों से बरामद किया जा रहा है, जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करता है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. भारतीय कार्रवाई उसी क्षेत्र में, पाकिस्तान के हमले के जैसी ही तीव्रता के साथ की गई. जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया गया है.बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में भारी मोर्टार और आर्टिलरी से अकारण गोलीबारी की.
सरकारी बयान के अनुसार, पाकिस्तान की इस गोलीबारी में अब तक 16 निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है. इनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं. भारत ने पाकिस्तान की इस बर्बरता का करारा जवाब दिया और मोर्टार तथा आर्टिलरी फायरिंग को मजबूती से रोकने के लिए कार्यवाही की.वही, मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने एहतियातन 25 से अधिक हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह कदम खासकर उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में उठाया गया है.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस संबंध में नोटम जारी किए हैं. इसके चलते लेह, चंडीगढ़, अमृतसर और जोधपुर जैसे प्रमुख केंद्रों सहित 27 हवाई अड्डों पर उड़ानों का संचालन स्थगित कर दिया गया है.करीब 430 उड़ानें रद्द की गई हैं, जो भारत की कुल निर्धारित उड़ानों का लगभग 3 प्रतिशत है.प्रभावित हवाई अड्डों में पंजाब के लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला और हलवारा. हिमाचल प्रदेश के शिमला और धर्मशाला. राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़. और गुजरात के भुज, जामनगर, राजकोट, मुंद्रा, पोरबंदर, कांडला और केशोद शामिल हैं.