shishu-mandir

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठे छात्रसंघ अध्यक्ष के स्वास्थ्य में आई गिरावट, चिकित्सकों ने प्रशासन को भेजी रिपोर्ट

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल में बैठे छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। सोमवार देर शाम जिला अस्पताल से पहुंचे चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रशासन को भेजी रिपोर्ट में चिकित्सकों ने तत्काल फूड फीडिंग की सलाह दी है।
​यूजी व पीजी कक्षाओं में स्पेशल बैक परीक्षा कराने, परिसर के सभी कक्षों में पंखों की व्यवस्था किये जाने, परिसर के मुख्य प्रांगण में अधिक क्षमता वाला वाटर प्यूरीफायर लगाने तथा कम्प्यूटर कक्ष में नये कम्प्यूटरों की व्यवस्था किये जाने समेत 11 मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती पिछले 4 दिनों से भूख हड़ताल पर अडिग है। पिछले कारीब 74 घंटों से भूख हड़ताल पर बैठक अध्यक्ष उप्रेती की तबीयत बिगड़ने लगी है। बीते सोमवार की देर शाम जिला अस्पताल से वरिष्ठ फीजीशियन डॉ. आरसी पंत व उनकी टीम स्वास्थ्य परीक्षण के लिए परिसर पहुंची। जहां अनशनकारी दीपक उप्रेती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।​ चिकित्सकों ने मामले की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी है। इधर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि रिपोर्ट में तत्काल फूड फीडिंग की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि छात्र पदाधिकारियों ने जो मांगें रखी है उसमें अधिकांश परिसर स्तर तक पूरी होने वाली है इसलिए परिसर निदेशक छात्रों से बातचीत करें तो मामले का निस्तारण किया जा सकता है। इधर अनशनकारी दीपक उप्रेती मांगों को लेकर डटे हुए है। दीपक ने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर विवि व परिसर प्रशासन कोई एक्सन नहीं लेता वह हड़ताल में डटे रहेंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के स्वास्थ्य में लगातार हो रही गिरावट ने विवि, परिसर व जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इधर छात्रसंघ की मांगों पर​ विवि व परिसर प्रशासन की ओर से आज एक्सन लेने की आशंका है।

new-modern
gyan-vigyan