अध्ययन और करियर पर आयोजित वेबिनार में दिखाया छात्रों ने उत्साह

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

ded1bebeac6c0b04e34233b848212dbc

holy-ange-school

पिथौरागढ़ सहयोगी, 5 अगस्त 2021

ezgif-1-436a9efdef

प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रकोष्ठ नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान ने बीटेक के बाद करियर अवसर पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को जागरूक करना था। 

विगत दिवस आयोजित इस वेबिनार में प्रो. आनंद कुमार ने विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी की प्रक्रिया, रणनीति के बारे में बताया। उन्होंने दुनिया भर में अध्ययन और नौकरी के अवसरों को लेकर भी प्रकाश डाला। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी तृप्ति कुमार और ज्योति जोशी, सदस्यों और समन्वयकों के मार्गदर्शन में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने वेबिनार में उत्साह पूर्वक भागीदारी करी।

गौरतलब है कि नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान सिविल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर और विज्ञान तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग नाम से 5 शाखाओं में बीटेक कोर्स संचालित कर रहा है। वेबिनार इन सभी शाखाओं को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया और जिसका छात्रों पर अच्छा प्रभाव नजर आया।

Joinsub_watsapp