द्वाराहाट:: पीएम श्री जीजीआईसी द्वाराहाट में वर्तमान सत्र हेतु छात्रा कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें मिहिका मैनाली को हेड गर्ल चुना गया। वहीं सर्वसम्मति से भूमिका आर्या को अध्यक्ष, मीनाक्षी मैनाली को उपाध्यक्ष, अक्सा मेव सचिव तथा प्रतिज्ञा आर्या उपसचिव चुनी गई।
इस अवसर पर अनुशासन समिति, स्वच्छता समिति, विज्ञान समिति, साहित्य समिति, सज्जा समिति , सांस्कृतिक समिति तथा खेल समिति का गठन भी किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को उनके पदानुरूप दी गई जिम्मेदारी के निर्वहन की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर माया मेहरा, डॉ मंजू रावत,रेनू जोशी,सुरभि पंत, ऋतु उपाध्याय, भावना जोशी तथा तनुजा आर्या सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।