उत्तराखंड में घर में खड़ी स्कूटी दिनदहाड़े हो गई चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई अनोखी घटना

Advertisements Advertisements उत्तराखंड में गांव में घर के अंदर आंगन में खड़ी स्कूटी दिन दहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने आंगन में बने मंदिर में…

Screenshot 20250513 083300 Google
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड में गांव में घर के अंदर आंगन में खड़ी स्कूटी दिन दहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने आंगन में बने मंदिर में भी चोरी की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।


बताया जा रहा है कि दोपहर एक चोर अभिषेक नेगी के घर की दीवार फांदकर घर में घुसा। चोरों ने पहले मंदिर में खोजबीन की और चोरी की। मंदिर से चढ़ावे की धनराशि चुराने के बाद वह बगल में इशांत नेगी के मकान के आंगन से स्कूटी लेकर फरार हो गए।


इससे पहले वही चोर गांव के ही गोविंद असवाल की दुकान के गल्ले से पैसे चुराते हुए कैमरे में कैद हुए थे। स्कूटी गायब होने पर उन्होंने घर में सीसीटीवी फुटेज भी चेक की।


इस फुटेज में चोर स्कूटी ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। रास्ते के कैमरे चेक करने पर चोर स्कूटी लेकर हरिद्वार की ओर जाता दिखा।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।