shishu-mandir

नाम के बड़े दर्शन के छोटे, नए नवेले स्टोर ने बेचे सड़े बिस्किट, उपभोक्ताओं में रोष

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। नगर के माल रोड में खुले एक नए नवेले स्टोर उपभोक्ताओं को खराब हो चुका सामान बेच रहा है। एक उपभोक्ता ने इसकी शिकायत की है कि उसके द्वारा खरीदे गए बिस्किट पूरी तरह खराब थे और उनमे चीटिंया लगी हुई थी। केएमओ के निदेशक मंडल के सदस्य सागर मेहता का कहना है कि इस स्टोर से उन्होंने बिस्किट खरीदे लेकिन खोलने पर पता चला कि हर बिस्किट पर चीटिंया लगी हुई थी और अधिकांश बिस्किट खराब हो चुके थे। उन्होंने इस मामले की शिकायत स्टोर संचालकों से करने के साथ ही इसे उपभोक्ता फोरम में ले जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्हें मेंबर बनाने या कैशबैक दिए जाने की बात कह कर भी बरगलाया गया आज तक उन्हें कोई कैशबैक नहीं दिया गया है। सामान जो खरीदा गया व गुणवत्ताविहीन है। उनकी यह शिकायत सोशलमीडिया में भी तेजी से वायरल हो रही है।

saraswati-bal-vidya-niketan