shishu-mandir

28 जून से दोबारा चलने लगेंगी बंद पड़ीं ट्रेनें

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

71a95b9ac4f84b77abaabad522f1e323

new-modern
gyan-vigyan

रांची: रांची से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 28 जून से शुरू होगी। यह ट्रेन रांची से कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर होते हुए नई दिल्ली जाएगी। ट्रेनों का परिचालन होने से झारखंड के साथ-साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को फायदा होगा। ट्रेनें बंद होने से रोजाना लाखों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

पूर्व मध्य रेल के सीपीआर राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए कोडरमा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते रांची और आनंद विहार टर्मिनस के बीच 02525/02526 रांची-आनंद विहार टर्मिनस-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून से अगले आदेश तक जारी रहेगा। यह ट्रेन रांची से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को खुलेगी। इसी तरह डाउन ट्रेन जिसका नंबर 02526 आनंद विहार टर्मिनस से रांची के लिए हर बुधवार एवं शनिवार को चलेगी। 

गाड़ी संख्या 02525 रांची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 28 जून से हर सोमवार एवं गुरुवार को 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 19.35 बजे आनंद विहार टर्मिलस पहुंचेगी। वहीं वापसी गाड़ी आनंद विहार टर्मिनस-रांची स्पेशल 30 जून से आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 08.00 बजे खुलकर 04.45 बजे रांची पहुंचेगी।

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर रहा है और रद्द की गई ट्रेनों को  शुरू किया है। उत्तर रेलवे ने पटना, बांद्रा हरिद्वार, इंदौर, भागलपुर सहित विभिन्न रूट्स पर 25 जून 2021 से निर्धारित समय तक के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है।