shishu-mandir

जीआईसी नगरखान की 12 छात्राओं को नहीं मिली छात्रवृति की धनराशि, छह लाख रुपया मिलना थी छात्राओं को तीन साल से कर रही हैं इंतजार

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा| उत्तराखण्ड क्रांति दल के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी एवं जिला महामंत्री शिवराज बनौला ने एक सरकार एवं समाज कल्याण विभाग से सवाल किया है दोनों नेताओं ने कहा कि आखिर राजकीय इण्टर कॉलेज नगरखान की 12 छात्राओ की गौरा कन्या धन योजना की 6 लाख रूपयो की धनराशि कहां चली गयी | उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 मे राजकीय इण्टर कॉलेज नगरखान से कुल 47 आवेदन उक्त योजना के अंतर्गत प्रोविजन अधिकारी अल्मोड़ा को भेजे गये जिनमे से 19 आवेदनो को कुछ आपत्तियों के साथ विद्यालय को वापस लौटा दिया गया आपत्तियों का निस्तारण करते हुए सभी 19 फार्म खण्ड शिक्षा अधिकारी भेसियाछाना के माध्यम से 7 जनवरू 2016 को जिला प्रोविजन अधिकारी को प्रेषित कर दिए गये किन्तु विभाग द्वारा 7 छात्राओ की धनराशि तो निर्गत कर दी पर 12 छात्राओ को धनराशि नही दी और न ही कोई आपत्ति की सुचना दी कुछ समय बाद सम्बंधित विद्यालय द्वारा जानकारी चाही गयी तो विभाग द्वारा कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिया गया बाद मे सम्बंधित बालिकाओ की ओर से मामला समाधान पोर्टल मे भी उठाया गया किन्तु जिलाधिकारी के मामले की जांच के आदेश के बाबजूद न तो जाँच का कोई निष्कर्ष सामने आया है न ही बालिकाओ को धनराशि ही मिली है इसलिये उक्त नेताओ ने सरकार एवं विभाग से त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा करते हुए राजकीय इण्टर कॉलेज नगरखान की 12 बालिकाओ की गौरा कन्याधन योजना की धनराशि शीघ्र अवमुक्त करने की मांग की है तथा चेतावनी दी है कि शीघ्र धनराशि न मिलने की स्थिति मे सम्बंधित बालिकाए धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य हो जाएँगी तथा उक्राद भी आंदोलन मे भागीदारी करेगा।

saraswati-bal-vidya-niketan