shishu-mandir

अपनी लंबित मांगों को लेकर अल्मोड़ा में रथ यात्रा निकालेंगे राज्य आंदोलनकारी(State agitators), यह तिथियां की मुकर्रर

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

State agitators will do Rath Yatra in Almora for their demands

अल्मोड़ा, 6मार्च 2023- अपनी लंबी मांगों के निराकरण के लिए राज्य आंदोलनकारी(State agitators) अल्मोड़ा जिले में रथ यात्रा निकालेंगे। इसके लिए 10, 11 व 12 मार्च की तिथियां तय‌ की गई हैं।

State agitators
अपनी लंबित मांगों को लेकर अल्मोड़ा में रथ यात्रा निकालेंगे राज्य आंदोलनकारी(State agitators), यह तिथियां की मुकर्रर

जिला मुख्यालय‌ 35 किलोमीटर दूर डालाकोट गांव में हुई राज्य आंदोलनकारियों (State agitators)की बैठक में निर्णय लिया गया कि अपनी लंबित मांगों व जन समस्याओं को लेकर राज्य आंदोलनकारी 10-11-12मार्च को अल्मोड़ा जनपद में रथ यात्रा निकाल कर सरकार को चेताएंगे।


बैठक में तय हुआ कि राज्य आंदोलनकारी(State agitators) 10 मार्च को 10 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा में एकत्र होकर यात्रा प्रारम्भ करेंगे ।


चितई -पेटशाल- बाड़ेछीना-पनुवानौला-आरतोला-
गुरुड़ाबांज- काफलीखांन- धौलादेवी- दन्या कस्बों में जनसंपर्क व सभाओं के माध्यम से अपनी बात कहेंगे।


11 मार्च को यात्रा पुनः अल्मोड़ा से शुरू होकर जो कपड़खान -बसौली- ताकुला- सोमेश्वर, बिंता होते हुए द्वाराहाट तक जायेगी,12 मार्च को चौखुटिया, मासी- भिकियासैण- भतरौजखान रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा पहुंच कर यात्रा का समापन होगा।


बैठक में ब्रह्मानन्द डालाकोटी,दौलत सिंह बगड्वाल, दिनेश शर्मा, गोपाल सिंह बनौला, नवीन डालाकोटी,पूरन सिंह,बसंत जोशी,देव नाथ गोस्वामी,लक्ष्मण सिंह, सुंदर सिंह कुंदन सिंह, सुंदर राम, ताराराम,खड़क सिंह, किशनानंद पांडे, सतीश पांडे, सूरज सिंह तारादेवी आदि मौजूद रहे।