shishu-mandir

450 पेटी गायब शराब प्रकरण — एसएसपी (ssp) ने किया मामले का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार वाहन चालक अब भी फरार

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

ssp ne kiya mamle ka khulasa, 8 aaropi girftar wahn chalak ab bhi frar

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 11 दिसंबर 2020
टिहरी से हल्द्वानी जा रही 450 पेटी गायब शराब प्रकरण व लावारिस अवस्था में ट्रक के द्वाराहाट मिलने के मामले का शुक्रवार को पुलिस (ssp) ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने 8 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 390 पेटी शराब भी बरामद कर ली है। हालांकि, वाहन चालक अब भी फरार चल रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

जल जीवन मिशन(Jal jeewan mission )- कांग्रेस का आरोप पेयजल पाईपों की हो रही कालाबाजारी

यहां पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रभारी एसएसपी (ssp) आयुष अग्रवाल ने 450 पेटी गायब शराब प्रकरण मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डीजीपी के निर्देश के बाद अल्मोड़ा व चमोली जिले के संयुक्त पुलिस टीम ने गैरसैंण, चमोली के कई इलाकों में दबिश दी।

saraswati-bal-vidya-niketan

फरार वाहन चालक के मोबाइल नंबर व वाहन में लगे जीपीएस का गहन परीक्षण करने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची और मामले में कुल 8 आरोपियों को गायब शराब के साथ दबोच लिया। (ssp)

अल्मोड़ा मजदूर मौत मामला (majdur maut mamla)- दोषी वाहन चालक अब भी पकड़ से बाहर

पुलिस ने 450 पेटी गायब शराब प्रकरण में गायब हुई 450 शराब की पेटियों से 390 पेटी शराब बरामद कर ली है। जबकि अन्य 60 पेटी शराब के लिए पुलिस की जांच जारी है। पुलिस फरार वाहन चालक विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी, निवासी शेर विजयपुर गांव, चमोली व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। (ssp)

डीजीपी अशोक कुमार ने 450 पेटी गायब शराब प्रकरण में अल्मोड़ा पुलिस की इस सफलता पर प्रभारी एसएसपी आयुष अग्रवाल को बधाई देते हुए मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये के ईनाम देने की घोषणा की है।

ये आरोपी किए गिरफ्तार—
राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
हयात सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
जयवीर सिंह, निवासी ग्राम मालसी, गैरसैंण, चमोली।
बलवन्त सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम सुगड़, आदि बद्री, चमोली।
हरीश सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
कमल सिंह, निवासी निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
अनिल पंवार, निवासी ग्राम दिवालीखाल।

ये था मामला—
1 दिसंबर को टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर ट्रक संख्या यूके 07सीए 8933 हल्द्वानी हेतु निकला था, लेकिन ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक दिनांक 5 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमाऊं इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला।

ट्रक में ड्राइवर और उपरोक्त 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी।
इस मामले में आबकारी विभाग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सामने सारा मामला रखा।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने को निर्देशित किया गया था। (ssp)


गायब शराब प्रकरण
में पूर्व में आबकारी अधिकारियों की तहरीर नहीं लेने पर द्वाराहाट थाना प्रभारी को डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद निलंबित कर दिया गया था। साथ ही 8 दिसंबर को आरोपी वाहन चालक विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी के खिलाफ द्वाराहाट थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम में ये रहे मौजूद—
एसआई नीरज भाकुनी, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा
एसआई गौरव जोशी थाना द्वाराहाट
सुभाष जखमोला थानाध्यक्ष गैरसैंण जनपद चमोली
कांस्टेबल सोबन सिंह थाना गैरसैंण जनपद चमोली
कांंस्टेबल दीपक खनका-एसओजी
कांस्टेबल मनमोहन सिंह एसओजी
कांस्टेबल भूपेन्द्र पाल एसओजी
कांस्टेबल कविन्द्र थाना द्वाराहाट
सहयोगी टीम— एसआई सुनील धानिक
प्रभारी चौकी मासी
एसआई भूपेन्द्र सिंह मेहता, प्रभारी खीड़ा
एसआई मोहन सिंह सोन साईबर सैल अल्मोड़ा

अपडेट खबरों केे लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें