अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के सभी परिसरों और अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले में स्थित संबद्ध महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, समर्थ पोर्टल पर जारी कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना उपलब्ध कराई गई है।
इसके साथ ही स्नातक पाठ्यक्रमों के षष्ठ सेमेस्टर और बैंक परीक्षाओं के लिए भी आवेदन की तिथि को 17 मई 2025 तक विस्तारित किया गया है। इन परीक्षाओं की संशोधित समय सारिणी भी आधिकारिक वेबसाइट www.ssju.ac.in पर जारी कर दिया गया है।