खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने विश्वविद्यालय से संबद्ध अल्मोड़ा परिसर तथा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन हेतु समय सारणी जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- https://ssju.ac.in/news-events पर उपलब्ध सूचना के अनुसार M.Sc. III Semester (All Subject), M.A- III Semester (All Subject), M.Com. III Semester, Professional Courses (BCA, BBA, BFA, MFA, B.Ed. M.Ed., LL.B.)- I Semester and III Semester, (PGDJMC, LL.M.)- I Semester, PGDYS, Yoga certificate courses आदि की परीक्षा समय सारिणी जारी हुई है।
previous post