shishu-mandir

SSJ University Almora- विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित, यह हुए निर्णय

editor1
3 Min Read

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में कुलपति प्रो0 नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता और परीक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आज परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। परीक्षा समिति के समक्ष विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया।

new-modern
gyan-vigyan

जानकारी के अनुसार बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के परिसर/सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की आगामी सेमेस्टर परीक्षाएं 4 अप्रैल,2022 से आयोजित की जाए। साथ ही स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मई, 2022 से आयोजित किये जाने, स्नातक वार्षिक पद्धति के प्रथम वर्ष के छात्रों तथा व्यवसायिक शिक्षा अध्ययन केन्द्र के अंतर्गत संचालित पाठयक्रमों के सभी सेमेस्टर के छात्रों की सुधार परीक्षा/बेक परीक्षा के आयोजन पर सहमती बनी। यूजीसी के नियमानुसार N+2 नियम के तहत स्नातक वार्षिक पद्धति के पूर्व छात्रों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं में आवदेन की अनुमति दी गई।

saraswati-bal-vidya-niketan

निर्णय हुआ कि सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हेतु सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोडा तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ को केन्द्रीय जांच केन्द्र बनाया जाएगा तथा परीक्षा पूर्ण होने के 1 माह के भीतर परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2022, एलएलएम प्रवेश परीक्षा 2022, बीएड प्रवेश परीक्षा 2022, एमएड प्रवेश परीक्षा 2022, पर भी चर्चा हुई।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र सिंह भंडारी ने बैठक में विभिन्न विषयों पर बात रखी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही मोड में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। बताया कि विश्वविद्यालय में स्थापित ग्रीन ऑडिट विभाग, हरेला पीठ आदि के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यों का संचालन किया जा रहा है। ग्रीन ऑडिट प्रभाग द्वारा विश्वविद्यालय/परिसर को हरित बनाने, वर्षा जल संग्रहन आदि कार्यों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी प्राध्यापकों/ कर्मचारियों के सहयोग दिये जाने पर हर्ष व्यक्त किया।

परीक्षा समिति की बैठक में प्रो0 एस0के0जोशी (परीक्षा नियंत्रक), प्रो0 जगत सिंह बिष्ट (निदेशक, शोध एवं प्रसार), डॉ0 मुकेश सामंत (सहायक परीक्षा नियंत्रक), डॉ0भाष्कर चौधरी, (सहायक परीखा नियंत्रक), प्रो0 शेखर चंद्र जोशी, (अधिष्ठाता शैक्षिक), प्रो0 जी0सी0साह, (अधिष्ठाता परीक्षा), प्रो0 प्रवीण सिंह बिष्ट, (अधिष्ठाता प्रशासन), प्रो0 के0सी0जोशी (संकायाध्यक्ष, वाणिज्य), प्रो0 ए0के0पंत (संकायाध्यक्ष, विधि), प्रो0 भीमा मनराल (संकायाध्यक्ष, शिक्षा), प्रो0 सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला), प्रो अनिल कुमार यादव (निदेशक ग्रीन ऑडिट), डॉ0 अर्चना त्रिपाठी (रा0स्ना0महा0लोहाघाट), डॉ0 रूचिर जोशी (रा0स्ना0 महा0 लोहाघाट), डॉ0 रंजना शाह (रा0 स्ना0 महा0बागेश्वर), डॉ0 बी0पी0पांडे (रा0स्ना0 महा0 पिथौरागढ़), विपिन जोशी (निजी सचिव), विनीत कांण्डपाल, डॉ0 राजेश राठौर, डॉ0ललित चंद्र जोशी (विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी), सुरेश बघरी आदि शामिल हुए।