अभी अभीउत्तराखंडपिथौरागढ़

श्रीकृष्ण के आकर्षक रूप धरकर प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चे

IMG 20230912 WA0000

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। संस्कार भारती पिथौरागढ़ की ओर से श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी बारिश के बीच भी काफी संख्या में प्रतिभाग करने बच्चे अपने पाल्यों के साथ पहुंचे। नगर के लगभग 40 बालक, बालिकाओं ने श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में आकर्षक परिधान के साथ प्रतिभाग किया।

गत रविवार को नगरपालिका हॉल में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्वरांजली नृत्य वाटिका की ओर से गणेश वन्दना व सरस्वती वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने संस्कार भारती का ध्येय गीत गाया। प्रतियोगिता में बालक हेमराज को प्रथम, नैतिक पाठक को द्वितीय व क्षितिज उप्रेती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को मुख्य अतिथि रावत तथा विशिष्ट अतिथि डॉ उमा पाठक व महन्त रमेशदास ने नकद धनराशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सरस्वती शिशुमंदिर, विद्या मन्दिर सहित अनेक विद्यालयों के बच्चों तथा नाद भेद गंधर्वालय के रविकुमार, उमा पाण्डेय स्वरांजलि नृत्य वाटिका और कैलाश कुमार ने भाव, राग, ताल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ उमा पाठक ने श्रीकृष्ण के जीवन व उनके उपदेशों की प्रासंगिकता को आज के परिप्रेक्ष्य में और अधिक उपयोगी बताया। इससे पूर्व संस्था के जिला सचिव सतीश जोशी ने संस्कार भारती का परिचय व उद्देश्य लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि निदेशक पिथौरागढ़ महाविद्यालय कैम्पस डॉ हेम पांडेय, उमां पांडेय, पवन जोशी, नवीन कोठारी, डॉ. पीताम्बर अवस्थी रमेश चंद्र जोशी, ललित पंत, प्रकाश जोशी, भूपेश जोशी, दीपक गुप्ता, प्रमोद पाटनी, विक्रांत पुनेड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहन चंद्र जोशी ने किया।

Related posts

एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए 808 कैडेट ने दी परीक्षा

Newsdesk Uttranews

भाजपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, 7 मंत्रियों का नाम शामिल

Newsdesk Uttranews

स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त,चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप

UTTRA NEWS DESK