उत्साही नौजवानों (sprited youngsters) ने श्रमदान से बना ड़ाली चार सौ मीटर सड़क

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

मयंक मैनाली।

holy-ange-school

उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के युवाओं ने मिशाल पेश की है। पौड़ी के यमकेश्वर ब्लाक के युवाओं ने श्रमदान से चार सौ मीटर सड़क का निर्माण किया है। पौडी गढवाल के यमकेश्वर ब्लॉक के बीरकाटल और मंगल्या गांव के युवाओ ने। यहां के युवाओं ने खुद ही चार सौ मीटर सड़क का निर्माण कर ड़ाला है। दरअसल जब ग्रामीण सरकारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिन्नतें कर आजिज आ गये। तब गांव के युवाओं ने सरकारी सिस्टम से इतर स्वयं श्रमदान कर मिसाल पेश की है। इन युवाओं ने बिना किसी सरकारी सहायता के स्वयं के प्रयासों से लगभग 400 मीटर का मार्ग श्रमदान से तैयार किया है। जो युवाओं के हौंसलों और सरकारी सिस्टम को आईना दिखाता है। अब इन युवाओं की जमकर प्रशंसा हो रही है।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp