अभी अभीपिथौरागढ़

15 से 21 आयु वर्ग के लिए शुरू होगी खेल छात्रवृत्ति,खेल मंत्री रेखा आर्या बोली

20221223 182302

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। उत्तराखंड की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने‌ कहा कि खेल के प्रति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही सरकार 15-21 वर्ष के बच्चों के लिए भी खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू करने जा रही है, जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदान कर दी है। इसके जरिए अब खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर प्राप्त होंगे।


खेल मंत्री ने शुक्रवार को मुनस्यारी स्थित पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का लोकार्पण करने के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि निश्चित ही साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में यह संस्थान एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जहां वे अब प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इस इंस्टीट्यूट के जरिये हम उत्तराखंड में ट्रेनिंग और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि पंडित नैन सिंह पर्वतारोहण शिक्षण संस्थान में खेल विभाग जल्द ही कई बड़े एडवेंचर कोर्स और पर्वतारोहण का प्रशिक्षण शुरू करेगा जिसका लाभ साहसिक पर्यटन के शौकीनों को प्राप्त होगा।


खेल विभाग की उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा और खिलाड़ियों के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही यहां भी ओपन जिम बनाये जाएंगे ताकि लोग स्वस्थ्य रहें।


उन्होंने कहा कि यहां पर जब राज्य स्तरीय और खेल महाकुंभ का आयोजन होगा तो निश्चित ही यहां के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी।
इस दौरान मंत्री ने संस्थान का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर, उपनिदेशक शक्ति सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, दुर्गा प्रसाद, हीरा चिराल, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स के लिए दिशानिर्देश जारी किए

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: पंचायत चुनाव डयूटी के दौरान नशे में धुत मिला पुलिसकर्मी: अस्पताल में कराया मेडिकल

Newsdesk Uttranews

Fight Against Corona : जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री, नगर को भी किया सैनिटाईज

Newsdesk Uttranews