राजकीय इण्टर कालेज शीतलाखेत में न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का हुआ आयोजन

IMG 20230726 075031 e1690337817424

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोडा। न्याय पंचायत सल्ला रौतेला के शीतलाखेत इंटर कालेज के मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना का शुभारम्भ हुआ। इसका उद्द्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या सीता राणा ने सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर न्याय पंचायत सल्ला रौतेला के बड़गल रौतेला, नौला, चम्पा बडगल भट्ट, कफलकोट, देवली खान, वसर, बसगाँव कुरचौन दैली क्षेत्र के 8 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों ने 6 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

बताया गया कि कार्यक्रम में पी. टी. ए. अध्यक्ष टीका सिंह नेगी एस.एम.सी अध्यक्ष गोपालदन्त पाठक, सी सी. प्रभारी समन्वयक पवन उपाध्याय, दान राम आर्या, भास्करानन्द पाण्डे देवेश तिवारी , मृणाल नेगी, विजय कुमार नन्दा अजिता ऐरी, ललित शर्मा, सतीशचन्द्र रेखा,मदन मोहन तिवारी, अनिता जोशी, अनुज कुमार राकेश कुमार, ऊष्ण गोस्वामी. 'आरजू खान भरत ल्वाल, कमलेश जोशी, नारायण सिह ,हीरा चिलकोरी, सीमा रोलिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मदन मोहन जोशी और डी. आर आर्या ने किया। दल के ज्योति भारती व भास्कर पाण्डे ने किया। वहीं कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य सीता राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया, व सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आहवान किया।

editor1: