बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में भारी बारिश की संभावना के चलते बुधवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
बताते चलें कि उत्तराखंड के पांच जिलों नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में बुधवार से दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश, बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है।