खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बाल विकास विभाग की ओर से रामपुर रोड स्थित निजी बरातघर में बालिकाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि बेटियां देवी का रूप होती है। देवी के सभी स्वरूपों में जीवन का आधार छिपा है। वक्त बदल गया है। अब बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है।
इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिस कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आने के बाद विधायक बंशीधर भगत ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को गलत समझा जा रहा है।