अभी अभीउत्तराखंड

एसपी सिटी ने किया हत्या का खुलासा, दो अरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

IMG 20231011 WA0094

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

मृतक गोविन्द सिंह फर्त्याल पुत्र भूपाल सिंह निवासी किशनपुर छोई का शव ग्राम किशनपुर छोई में पनचक्की के पास नहर पर ताश से बरामद किया गया। मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे तथा शरीर पर जगह जगह चोटों के निशान थे , जिससे प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या करना प्रतीत हो रहा था। मृतक का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर के उपरान्त मृतक के पुत्र सौरभ फर्त्याल की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश जोशी के सुपुर्द की गयी।


घटना का अनावरण करने हेतु उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो .यूनुस तथा विवेचक वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश जोशी को सम्मिलित करते हुए तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल के आस पास के 50-60 व्यक्तियों के बयान लिए गये , आस पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा घटनास्थल पर डाग स्कवाड को बुलाया गया तथा मोबाइल सर्विलांस हेतु जनपद नैनीताल से एसओजी टीम बुलाकर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। उक्त पुलिस टीमों के अथक प्रयासों के बाद प्रकाश में आया कि मृतक गोविन्द फर्त्याल के खेत से कुछ दिन पहले किसी ने पेड़ काट दिए थे , मृतक को शक था कि उसके खेत से पेड़ अभियुक्त कुन्दन सिंह के भाई संतोष उर्फ सोढ़ी तथा उसके साथियों ने काटे हैं , इस बात से मृतक काफी नाराज था तथा को मृतक गोविन्द सिंह अभियुक्त कुन्दन सिंह विष्ट के घर गया था जहां उसकी कुन्दन सिंह विष्ट से काफी बहस हुयी थी । उसके बाद तत्काल ही कुन्दन सिंह उपरोक्त के घर पर दबिश दी गयी तो वह घर पर मौजुद नहीं मिला ।

पतारसी सुरागरसी करने पर जानकारी मिली कि कुन्दन सिंह विष्ट नया कोशी पुल हल्द्वानी बस अड्डे पर है तथा कहीं भागने की फिराक में है , उक्त जानकारी मिलने पर कुन्दन सिंह विष्ट उपरोक्त को तत्काल ही दबिश देकर हल्द्वानी बस अड्डा रामनगर से गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी।


पूछताछ के दौरान बताया कि गोविन्द फर्त्याल के खेत से कुछ दिन पहले किसी ने पेड़ काट दिए थे जिसका शक वे गांव के लड़को पर ही कर रहे थे वे जिन लोगों पर शक कर रहे थे उनमे एक मेरा भाई संतोष उर्फ सोडी भी था । 10 अक्टूबर को टैम्पू से लगभग सात, सवा सात बजे मै अपने घर पहुंचा , जब मै घर पहुँचा तो मेरी माँ किचन मे सब्जी काट रही थी तथा हमारे मकान की छत पर गोविन्द फर्त्याल था तथा अपमानजनक बातें कर अपने कटे पेड़ो के पैसे मांग रहा था मैने उससे गाली गलौज न करने को कहा पर वह नही माना तथा मेरे सामने ही मेरी माँ को गाली गलोज करने लगा माँ को गाली देता देख मुझे अच्छा नही लगा मेरी गोविन्द से बहस हो गई इसी बीच मैने उसे छत से जहाँ पर वो खड़ा था नीचे को धक्का दे दिया जिससे गोविन्द सीडियों पर गिर गया तथा उसे चोट लग गई ।

यह भी पढ़े   Punjab- स्कूली बच्चों की शिक्षा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने की यह बड़ी घोषणा

इसी बीच मेरा छोटा भाई भोपाल बिष्ट उर्फ घन्नु जो कि भतरोजखान होटल मे काम करता है वह भी घर आ गया था । उसने भी गोविन्द को गालिया देते देखा तथा माँ को गाली देने की बात सुनी तो उसे भी गुस्सा आ गया फिर मैने व मेरे भाई भोपाल सिंह ने लात घुसो से गोविन्द फर्त्याल को पीटा तथा उसके सिर को फर्श पर पटक दिया जिससे वो अचेत हो गया । हम डर गए थे हमे लगा कि यदि यह ठीक हो गया तो यह हमारी शिकायत करेगा हम दोनो भाई इसे घसीटते हुए मकान के पीछे तरफ खेत से होते हुए बरसाती नाले के नीचे नहर के उपर ले गये थे इस दौरान घसीटने से गोविन्द का लोवर व बनियान उतर गयी थी तथा अन्डर वियर भी उतर गया था । फिर मैने नहर की दीवार पर गोविन्द को लेटाकर चैक किया उसके मुँह पर पानी के छीटें मारे तो गोविन्द के शरीर मे कोई हलचल नही हुई । इस बीच मेरा भाई घन्नु नहर से नीचे कूदकर घर को चला गया था तथा मैने भी गोविन्द को धक्का देकर नहर में डाल दिया तथा मै भी घर को चला गया । हमने उसके शव को नहर मे इसलिए डाला ताकि वह पानी के साथ बह जाए तथा किसी को कुछ पता न चले।


घटना में शामिल दुसरे अभियुक्त भोपाल सिंह विष्ठ उर्फ घन्नू उपरोक्त को भी रोजवेज बस अड्डे के अन्दर रामनगर से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त गणों की निशानदेही मृतक के कपड़े , मोबाइल ,टार्च व लोहे का पाइप भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़े   उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर 3 दिसंबर को होगा चुनाव, अधिसूचना जारी

Related posts

Almora: नैनी - न्योलीखान सड़क मार्ग में डामरीकरण स्वीकृति पर ग्रामीणों में खुशी की लहर

Newsdesk Uttranews

अनियंत्रित होकर पिकप गिरी खाई में, चालक घायल

उत्तरा न्यूज डेस्क

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का जोर, उम्मीदवार घर-घर दे रहे दस्तक

Newsdesk Uttranews