shishu-mandir

एसएसजे की दृश्यकला विभाग की विभागाध्यक्ष सोनू द्विवेदी को मिला संस्कार भारती का प्रांत संयोजक का दायित्व

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 24 नवंबर 2021- प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी(संकायाध्यक्ष दृश्यकला संकाय एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला, सोबन सिंह जीना , विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को संस्कार भारती उत्तराखंड प्रांत कला संयोजक का दायित्व दिया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


संस्कार भारती उत्तराखंड की साधारण सभा का आयोजन बीते रविवार 21 नवंबर को अग्रवाल धर्मशाला में हुआ। इसमें प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी संकायाध्यक्ष दृश्यकला संकाय एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला को प्रांत कला संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया ‌
प्रो. सोनू द्विवेदी शिवानी ने कहा कि कला, साहित्य एवं कलाकारों के पुनरूत्थान हेतु समर्पित संस्कार भारती के पावन उद्देश्य को प्रांत के दूर्गम पर्वतीय क्षेत्रो तक ले जाना उनका ध्येय है जिससे यहां के कला एवं कलाकार लाभान्वित हो सके।


उन्होंने कहा कि कला हमारी संस्कृति की धरोहर है एवं स्वरोजगार का सशक्त माध्यम है। सभा में उपस्थित अखिल भारतीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बांकेलाल , सहकोषाध्यक्ष सुबोध शर्मा , क्षेत्र प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड देवेन्द्र सिंह रावत एवं प्रांत अध्यक्ष सतीश माथूर, महामंत्री पंकज अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष अभिषेक पाठक कार्यकारिणी सदस्य सहित प्रांत में सभी इकाइयों के दायित्वधारकों एवं उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा मनोनीत कर किया गया। देवेन्द्र रावत ने कहा कि समस्त दायित्वधारक संस्कार भारती के अभिन्न अंग होते है यहां पद नही सेवा हेतु दायित्व दिया जाता है।

सुबोध शर्मा ने स्थानीय कलाकारों को सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं द्वारा दिये जा रहे आर्थिक सहायता से जोडने की दिशा मे कार्य करने पर बल दिया उन्होंने केन्द्र मे नवस्थापित निर्माणधीन ‘कला संकुल’ की कार्ययोजना से अवगत कराया। बांकेलाल ने सदैव आत्मावलोकन, सिंहावलोकन तथा विहंगावलोकन करने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर प्रांत के सभी दायित्वथारक एवं सदस्य उपस्थित थे।