खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। बुधवार को चौकी प्रभारी ताकुला धरम सिंह तथा महिला उपनिरीक्षक मोनी टम्टा ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सारकोट एवं इंटर कॉलेज गणनाथ ताकुला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के बारे में बताया गया। यातायात नियमों/कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर स्वयं व दूसरो से भी पालन कराने को प्रेरित किया बालिग होने तक वाहन न चलाने की उचित हिदायत भी दी गई। साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में बताकर जीवन में नशे से हमेशा दूर रहने की प्रेरणा दी गई।
इस दौरान उत्तराखंड पुलिस एप व महिला सुरक्षा कवच गौरा शक्ति के बारे में जानकारी देकर इंस्टॉल/रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझाया गया व SOS बटन के उपयोग की जानकारी दी गई और अपने अभिभावकों व आसपास के लोगों को इस संबंध में जागरूक कर गौरा शक्ति में अपनी माताओं-बहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया। महिला सुरक्षा, बाल अपराध, साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर इनसे बचाव के तरीके समझाए गए। इसके अतिरिक्त सभी को उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नंबर डायल 112,1090,1098 व 1930 की भी जानकारी प्रदान की गयी।