उत्तराखंडचम्पावतटनकपुरपिथौरागढ़रूद्रपुरलोहाघाट

टनकपुर के एपीजे कलाम इंस्टीट्यूट में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम।

IMG 20190913 WA0120

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

टनकपुर संवाददाता। आज डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में कोतवाली टनकपुर के क्षेत्राधिकारी माननीय विपिन चंद्र पंत ने, संस्थान में चल रहे प्रेरण कार्यक्रम के तहत सामाजिक जागरूकता विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने विषय में मुख्यतः चार बिंदुओं क्रमशः- नशा, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा तथा यातायात के नियमों पर जोर दिया। सीओ विपन पंत के साथ पुलिस विभाग की ओर से आयी हुई एस0आई0 निशु गौतम ने भी संस्थान में महिला सुरक्षा विषय पर अपनी महत्वपूर्ण बातें साझा करी तथा छात्र- छात्राओं के महत्वपूर्ण प्रश्नों का बड़ी समझदारी के साथ जवाब दिया, जिन्हें संस्थान के सभी छात्र- छात्राओं ने खूब सराहा। इसके बाद संस्थान की ओर से क्रमशः, भौतिक विज्ञान की अध्यापिका गीतांजलि चौहान ने एसo आईo निशु गौतम को, सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अध्यापक अमन कुमार सिंह ने एसo एसo आईo राजेन्द्र डांगी को तथा मेकैनिकल इंजीनियरिंग के अध्यापक नमित त्रिपाठी ने क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इसके बाद छात्र- छात्राओं के प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए, सीओ पंत ने दुबारा अपना बहुमूल्य समय इस संस्थान को देने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु साह से किया तथा कार्यक्रम के संयोजक अलप महर थे।

यह भी पढ़े   सोर घाटी में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर आंदोलन शुरू

Related posts

उत्तराखंड में बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव वापस ले सरकार: करन माहरा

उत्तरा न्यूज टीम

पुलहिंडोला पेयजल योजना के दैनिक कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार, गड़बड़ा सकती है व्यवस्था

editor1

Uttarakhand- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शोभा ने जीता स्वर्ण पदक

editor1