shishu-mandir

पहाड़ में फिर लौट कर आई ठंड, अल्मोड़ा में सीजन की चौथी बर्फबारी

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

यहां देखिए बर्फबारी के वीडियो

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा :- फरवरी के अंतिम दिनों में एक बार फिर पहाड़ों में ठंड वापस लौट आई है, मंगलवार की रात हुई झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर बर्फबारी हुई, सुबह लोगों की आंख खुली तो चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी थी, अल्मोड़ा नगर में तो लोगों को बर्फ़ के दर्शन नहीं हुए लेकिन गधोली, बिनसर, लमगड़ा, धौलछीना, विमलकोट, बिनसर, वृद्ध जागेश्वर, जागेश्वर, लमगड़ा, बाराकुना, धौलादेवी, जलना, शीतलाखेत, शहर फाटक समेत पहाड़ियों में चौथी बार भारी हिमपात हुआ है, अन्य ऊंची चोटियों में पांचवी बार बर्फ गिरी है | चौबटिया, भटकोट, दुनागिरी क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई है |

वृद्ध जागेश्वर में मार्ग तक बर्फ से लकदक हो गया है, लोगों को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं, क्षेत्र में शादी विवाह के दौरान लोगों को वाहन निकलने में परेशानी हो रही है, धौलछीना बाजार में खड़े वाहन बर्फ से ढक गए, दिल्ली धारचूला रोडबेज की बस को भारी बर्फबारी के बीच आधा घंटा सड़क में रुकना पड़ा, बस के वाइपर खराब हो जाने से बस के सीसे में बर्फ जम गई |