एसआईटी जाँच से नाराज भैसियाछाना के प्रधानों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

एसआईटी जाँच से नाराज भैसियाछाना के प्रधानों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
सरकार पर लगाया जानबूझ कर उत्पीड़न का आरोप
भैसियाछाना सहयोगी

holy-ange-school

– ग्राम पंचायतो की एसआइटी जांच का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है| शनिवार को भैसियाछाना विकासखंड के प्रधानों ने सरकार पर प्रधानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को अपनी ग्राम पंचायतों पर विश्वास नहीं रहा है| सरकार को क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक निधि व सांसद निधि के कार्यों की जांच क्यों नहीं कराई| जबकि ग्राम पंचायतों को उसाटा और एसआईटी जांच के बहाने पंचायत प्रतिनिधियों का उत्पीड़न कर रही है| इसलिए सभी प्रधानों को सामूहिक इस्तीफा देने को बाध्य होना पड़ रहा है| प्रधानों की ओर से जारी पत्र में भगवती देवी, चंपा देवी, हेमा देवी, जगत सिंह वाणी, हेमा देवी, आशा देवी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों के हस्ताक्षर हैं|

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp