उच्च शिक्षा के शिक्षकों को सांतवा वेतनमान दिए जाने पर शिक्षकों में खुशी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा-: शिक्षक संघ एकता ने उच्च शिक्षा के शिक्षकों को सातवाँ वेतनमान दिए जाने को कैबिनेट में पास किये जाने को राज्य सरकार को धन्ययवाद दिया है।एकता शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,वित्त मंत्री प्रकाश पंत व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को धन्यवाद दिया। एकता शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि शिक्षक संघ काफी लंबे समय से सातवें वेतनमान की मांग कर रहा था।राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री,वित्तमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री से शिक्षक संघ कई दौर की वार्ता सातवें वेतनमान को लेकर कर चुका था,इसी क्रम में कई बार शिक्षकों को धरना करने के लिए भी विवश होना पड़ा। शिक्षक संघ के पदाधिकारी सचिव उच्च शिक्षा व वित्त सचिव के संपर्क में बने हुए थे व लगातार सातवे वेतनमान की पत्रावली के मूवमेंट पर नजरें लगाकर देरी होने पर उच्च शिक्षा मंत्री से संपर्क कर रहे थे।जैसे ही पत्रावली को वित्त से मंजूरी प्रदान की गई। वित्त से कुछ जानकारी प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों से मांगी गई थी। समस्त विश्वविद्यालयो से सूचना प्राप्त होने पर उच्च शिक्षा मंत्री ने सातवे वेतनमान के प्रकरण को कैबिनेट में पारित करने का आश्वासन उच्च शिक्षा मंत्री ने शिक्षक संघ को दिया था ।और आज सातवे वेतनमान की मंजूरी कैबिनेट में मिलते ही प्रदेश के शिक्षकों में खुशी का ठिकाना नही रहा।जिसमें प्रदेश भर के शिक्षकों को सातवाँ वेतनमान दिलाने में एकता शिक्षक संघ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।प्रदेश के समस्त प्राध्यापकों को सातवाँ वेतनमान मिलने पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो देव सिंह पोखरिया,महामंत्री डॉ नवीन भट्ट,उपाध्यक्ष डॉ अरशद हुसैन,डॉ ममता असवाल,उपसचिव डॉ नंदन बिष्ट व कोषाध्यक्ष डॉ भुवन ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री,वित्त मंत्री ,उच्च शिक्षा मंत्री ,वित्त सचिव व सचिव उच्च शिक्षा का आभार व्यक्त किया।

Joinsub_watsapp