shishu-mandir

शारदीय नवरात्रों का आगाज पहले दिन हुई मां देवी की ‘शैलपुत्री’ स्वरूप की पूजा, मंदिरों में उमड़ी भीड़, पूजा अर्चना कर मांगी मन्नतें

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- बुधवार से शारदीय नवरात्रों का आगाज हो गया है | पहले दिन मां देवी की ‘शैलपुत्री’ स्वरूप की अराधना की गई| मंदिरों मेें सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी, कसारदेवी, नंदा देवी, पातालदेवी, चितई, उल्का देवी सहित, बानड़ीदेवी, द्वाराहाट में दूनागिरी सहित सभी प्राचीन व पौराणिक मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही, घरों में भी नवरात्र अनुष्ठान शुरू हो गया है वहीं लोगो ने घरों में कलश स्थापना कर नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरु किए| अल्मोड़ा नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित देवी पंडालों में कलश यात्रा निकालकर दुर्गापूजा अनुष्ठानों की शुरुआत हुई| कई लोगों ने परंपरागत रूप से हरेला भी बोया| मंदिरों में भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा|

new-modern
gyan-vigyan