गोरखपुर में फैल गई सनसनी, युवक और युवती के मिले अर्धनग्न शव,पास में मिला ये सामान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवक और युवती की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों अर्धनग्न अवस्था में थे। सूचना…

n6615462201745495645176ef777dadcae503d6c9b002098d865379891eb2826912b9c3cede80244a485dc0

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवक और युवती की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों अर्धनग्न अवस्था में थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे से में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवती के पास से जहरीला पदार्थ भी मिला है।


गोरखपुर के चिलुआताल थाना इलाके के जंगल कौड़िया समीप चिउटहा पुल के पास गुरुवार सुबह 24 वर्षीय युवक विश्वनाथ सिंह और युवती नीतू की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई।


लड़के के पर्स और लड़की के पास मिले आधार कार्ड से दोनों की पहचान हो पाई। शव अकड़ गए थे। कहीं-कहीं हल्के खरोच के निशान भी थे। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उसे फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया।


पुलिस का कहना है कि करीब सुबह 8:00 बजे गोरखपुर सनौली मार्ग पर चिउटहा पुल के पास दोनों के शव मिले। मृतक नीतू (निवासी कुंजलगढ़, थाना कैंपियरगंज) अर्धनग्न अवस्था में थीं, उनके पास सल्फास की बोतल, पानी की बोतलें, मैरून हैंडबैग, घड़ी, नथिया और दुपट्टा मिला।


मृतक विश्वनाथ सिंह (निवासी बजहा, थाना कैंपियरगंज) का शव केवल अंडरवियर और भगवा तौलिया में था, पास में नीला जींस और बेल्ट पड़ी थी। दोनों शव 100 मीटर की दूरी पर थे, बीच में एक एक्टिवा स्कूटर (यूपी 42 डी 2645) और उसकी चाबी मिली।


मृतक के भाई बृजेश सिंह का कहना है कि विश्वनाथ 2 दिन पहले स्कूटी लेकर गोरखपुर गया था। दोनों का 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नीतू की शादी होकर तलाक हो चुका था और वह गोरखपुर में रहती थी, जबकि विश्वनाथ दिल्ली के अस्पताल में काम करता था। विश्वनाथ पिछले कुछ दिनों से आत्महत्या करने की धमकी भी दे रहा था।


क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया बुधवार को नीतू के लापता होने की रिपोर्ट कैंपियरगंज थाने में दर्ज हुई थी। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत होता है, क्योंकि शवों के पास सल्फास की बोतलें मिलीं।

पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर पहलू की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।