shishu-mandir

सेना भर्ती में चंपावत जिले के 181 युवा दौड़ में सफल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
सेना भर्ती प्रतीकात्मक फोटो

पिथौरागढ़। सेना भर्ती मेला सोमवार से यहा शुरू हो गया। जिला मुख्यालय स्थित जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रहा भर्ती मेला 29 दिसंबर तक चलेगा का पहला दिन जनपद चंपावत के अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए निर्धारित था, जिसमें बड़ी संख्या में सेना में करियर बनाने के लिए युवाओं ने जोर-आजमाइश की।
सोमवार को भर्ती मेले में शामिल होने के लिए चंपावत जिले के पाटी और लोहाघाट तहसील के कुल 1866 अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया था। जिसमें से 1590 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भागीदारी की, लेकिन कुल 181 अभ्यर्थी ही दौड़ में पास हो पाए। इनका फिजीकल टेस्ट भी किया गया। भर्ती निदेशक कर्नल संदीप मदान ने बताया कि 25 दिसंबर को चंपावत जिले के तहसील चंपावत, पूर्णागिरीी और बाराकोट तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती आयोजित होगी। भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों के आवास आदि की व्यवस्था नगर के विभिन्न होटलों व बारातघरों में की गई है। जरूरी व्यवस्थाओं और निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तांकि भर्ती मेले मे आये युवाओं को कोई दिक्कत ना हो।