shishu-mandir

एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र होंगे प्रोन्नत

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय के स्नातक तथा स्नातकोत्तर, द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन और अंतिम परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan

बताया गया कि विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों एवं खेल गतिविधियों के संचालन के लिए जल्द ही कैलेंडर निर्मित कर जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट को लगातार अपडेट किया जाता है जिससे छात्रों तक सूचनाएं समय से उपलब्ध कराई जा सके।

saraswati-bal-vidya-niketan

बताते चलें कि विश्वविद्यालय के इस निर्णय से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के सभी राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।