एसडीआरएफ के पांच दिवसीय विंटर कैंप में स्कूली छात्र—छात्राओं ने सीखें आपदा से बचाव के तरीकें, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र—छात्राओं ने किया प्रतिभाग

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
sdrf 44
Screenshot-5

अल्मोड़ा। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) सरियापानी का पांच दिवसीय विंटर कैंप का मंगलवार यानि आज समापन हो गया है। इस कैंप में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 278 छात्र—छात्राओं को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण व अन्य जानकारी दी गई।

holy-ange-school


कमाण्डेंट एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट के दिशा—निर्देश व इंसपेक्टर नरेन्द्र कुमार आर्या के नेतृत्व में चल रहा यह विंटर कैंप 10 से 14 जनवरी तक आयोजित हुआ। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल, ज्ञान-विज्ञान चिल्ड्रन ऐकेडमी, जीआईसी स्यालीधार व एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा, वीरशिवा स्कूल, रैमजे इण्टर कालेज, जीआईसी अल्मोडा, महर्षि विद्या मंदीर अल्मोड़ा, उच्च मा0 विद्यालय कसार देवी, जीआईसी डीनापानी के 278 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर किया गया।

ezgif-1-436a9efdef

विन्टर कैम्प में प्रशिक्षुओं द्वारा छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव के तरीके, प्राथमिक उपचार, रैस्क्यू उपकरणों की जानकारी व प्रदर्शनी लगाकर दिखाई गई। साथ ही रैपलिंग-क्लाइम्बिंग, रिवर क्रासिंग व बर्मा ब्रिज के बारे में जानकारी व डैमोंस्टेशन कराया एवं सैफ्टी नाट्स की जानकारी व अभ्यास कराया गया। जिसमें छात्र—छात्राओं ने पूर्ण मनोयोग से यह प्रशिक्षण प्राप्त किया।

sdrf 22

छात्र-छात्राओं को एसडीआरएफ के विषय में व उनके कार्य-प्रणाली को जाने हेतु एसडीआरएफ डाक्यूमैन्ट्री फिल्म भी दिखायी गयी, जिससे छात्र-छात्राओं को रैस्क्यू कार्य की मूलभूत जानकारी प्राप्त हो सके एवं आपदा के दौरान स्वयं व आस-पास लोगों को बचाने में मदद मिल सके।

sdrf 33

इस अवसर पर एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल पंकज कुमार, पंकज भट्ट, हर्षित, खीम सिंह, हेमन्त, विवेकानन्द गिरदेश कैलाश, गणेश, दिनेश, शेखर, रोहित, राम सिंह, पंकज डंगवाल, नवाब आदि मौजूद थे।

https://uttranews.com/ghughutiya-tyohar-kawwo-ka-aahvan-karne-wala-anokha-tyohar/

न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें। ट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

Joinsub_watsapp