shishu-mandir

अल्मोड़ा: दौलाघट में आयोजित स्काउट गाइड शिविर(Scout guide camp) संपन्न

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Almora: Scout guide camp organized in Daulaghat concluded

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोडा, 25 सितंबर 2022- विकास खंड हवालबाग की संकुल दौलाघट में चल रहे स्काउट गाइड (Scout guide camp)का तीन दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर संपन्न हो गया है।


यह शिविर 22 सितंबर से 24 सितंबर तक इण्टर कालेज दौलाघट में सम्पन्न हुआ। शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इसमें 65 स्काउट गाइडों ने भाग लिया।

Scout guide camp
Scout guide camp organized in Daulaghat concluded

शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पूरन सिंह आल्मियाँ एवं अन्य प्रशिक्षक नरेन्द्र कुमार, रमेश चन्द्र भट्ट एवं बबीता साह उपस्थित थे।


शिविर में स्काउट -गाइड को नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धान्त, आन्दोलन की जानकारी, अनुशासन स्काउट/गाइड चिह्न सैल्यूट, बाँया हाथ मिलाना, प्रार्थना, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार, टोली विधि, खोज के चिह्न, गांठें बन्धन, प्राथमिक चिकित्सा उत्तर दिशा की जानकारी, कम्पास की जानकारी, अनुमान लगाना आदि की जानकारी दी गयी। शिविर(Scout guide camp) में इण्टर कालेज दौलाघट, जीजीआईसी दौलाघट, उमावि गोपेश्वर बाल निकेतन, राइका गोविन्दपुर के कुल 35 स्काउट एवं 30 गाइड (65 स्काउट/गाइड) ने प्रतिभाग किया।

Scout guide camp
Scout guide camp organized in Daulaghat concluded


समापन अवसर पर शिविर संयोजक एवं प्रधानाचार्य चन्दनसिंह पोखरियाल ने स्काउट/गाइड (Scout guide camp)से आह्वान किया कि स्काउट जीवन जीने की एक कला है जो समाज एवं राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करती है। अतः आप भी एक सुयोग्य एवं आदर्श नागरिक बनकर समाज एवं राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे कर्मचारी पर विद्यालय का समस्त के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी शामिल रहे, जिन्होने शिविर को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

see video here

https://youtu.be/FqcmR1-WL1g

follow us at

http://www.uttranews.com