अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में टिहरी गढ़वाल के सार्थक सेमवाल ने प्राप्त किया रजत पदक

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

टिहरी। उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के सार्थक सेमवाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में रजत पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि दिनांक 3 से 5 मार्च 2023 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित हुई 12वीं कराटे कप अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में सार्थक ने यह पदक प्राप्त किया है। सार्थक सेमवाल की इस उपलब्धि पर सभी ने शुभकामनाएं दी हैं।

holy-ange-school

जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव पौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान, नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, तेहरान, श्रीलंका, भूटान आदि देशों के 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सार्थक सेमवाल द्वारा पहले चक्र में इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के खिलाड़ियों को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया गया तथा फाइनल में एक कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाड़ी से पराजित होकर रजत पदक प्राप्त किया। सार्थक वर्तमान में श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनिकीरेती में कराटे प्रशिक्षक श्री विश्वनाथ राजपूत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp