सरिता त्रिकोटी को मिली पीएचडी की उपाधि

sarita trikoti ko mili ph.d ki upadhi अल्मोड़ा, 15 अक्टूबर 2020सोबन सिंह जीना परिसर की शोध छात्रा सरिता त्रिकोटी ने समाजशास्त्र विषय से अपना शोध…

sarita trikoti ko mili ph.d ki upadhi

अल्मोड़ा, 15 अक्टूबर 2020
सोबन सिंह जीना परिसर की शोध छात्रा सरिता त्रिकोटी ने समाजशास्त्र विषय से अपना शोध कार्य पूरा कर लिया है। साक्षात्कार के बाद उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
मूल रूप से बागेश्वर जनपद के कठायतवाड़ा निवासी सरिता त्रिकोटी ने अपना शोध कार्य एसएसजे परिसर के समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा प्रो. इला साह के निर्देशन में पूरा किया।
उन्होंने यह शोध ‘महिला सशक्तिकरण में स्वरोजगार की भूमिका; बागेश्वर जनपद में स्वरोगार में संलग्न महिलाओं के विशेष संदर्भ में एक समाजशास्त्रीय अध्ययन’ विषय में किया।
सरिता के पिता त्रिलोक राम फॉयर सर्विस बागेश्वर में कार्यरत है जबकि माता निर्मला देवी गृहणी है।
सरिता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता—पिता एवं अपने गुरु प्रो. इला साह व डॉ. रेनू प्रकाश को दिया है।