shishu-mandir

खबर काम की- उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र यहां देखें सैंपल प्रश्नपत्र

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के सहयोग के लिए सैंपल पेपर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इसके साथ ही बीते वर्ष की मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की गई हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षण सत्र 2022- 23. के लिए 56 विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षा भी कर दी है। ऐसे में इस वर्ष 80 अंकों की लिखित परीक्षा और 20 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। इसी को देखते हुए बोर्ड की वेबसाइट हाईस्कूल के पांच और इंटरमीडिएट के नौ विषयों के सैंपल पेपर अपलोड किए गए हैं।

new-modern
gyan-vigyan

जानकारी के अनुसार छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/pages/display/99-old—model-question-paper पर जाकर सैंपल पेपर देख सकते हैं। इनमें किन प्रश्नों के कितने नंबर हैं, इसकी जानकारी भी दी गई है। वहीं 2017, 2018, 2019, 2020- और 2022 के मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की गई हैं। इन उत्तर पुस्तिकाओं को देख की भी तैयारी कर सकता है और परीक्षा में बेहतर नंबर ला सकता है। बताया गया कि हाईस्कूल- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और कला तथा इंटरमीडिएट- अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, : रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र भूगोल, समाज शास्त्र, संस्कृत आदि विषयों के सैंपल पेपर जारी किए गए हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan