shishu-mandir

कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर की भूतपूर्व विकलांग सैनिक रैली

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

आठ विकलांग सैनिकों को की सहायता प्रदान

new-modern
gyan-vigyan

रानीखेत-: कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर रानीखेत का एक दिवसीय भूतपूर्व विकलांग सैनिक रैली संपन्न हुई। इस मौके पर केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने आठ विकलांग सैनिकों को व्हिल चियर, वाकिंग स्टिक व बैसाखी प्रदान किये।
केआरसी सेन्टर मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सेना के नरसिंह मैदान में शनिवार को कुमाऊँ रेजीमेंटल की एक दिवशीय भूतपूर्व विकलांग सैनिक रैली कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने 3 पैरा के नायब सूबेदार भीम सिंह व 8कुमाऊ के हवलदार अमर सिंह सहित दो को व्हील चेयर, 19 कुमार के आडनरी कैप्टन श्याम सिंह, 2नागा के आडनरी कैप्टन एलडी त्रिपाठी, एएससी सुबेदार ध्यान सिंह, 15 कुमाऊ के सिपाही भोला दत्त व 16 कुमाऊ के हवलदार आनंद राम सहित पॉच को वाकिंग स्टिक तथा 12 कुमाऊ के नायक महिपाल सिंह को बैसाखी प्रदान की, साथ ही उन्होने पूर्व सैनिकों को संबोधित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर सेना द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था।
इस मौके पर केआरसी डिप्टी कमांडेंट कर्नल निखिल श्रीवास्तव, एडम कमांडेंट ले. कर्नल एसके कौंटे, मुख्यालय एसएम राजेन्द्र जलाल सहित सैन्य अधिकारी, चिकित्सक व अनेक लोग उपस्थित थे।

saraswati-bal-vidya-niketan