shishu-mandir

चित्रेश की शहादत से गम में डूबा अल्मोड़ा, रानीखेत के पीपली के मूल निवासी थे मेजर चित्रेश

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा :- सीमा पर शहीद चित्रेश की शहादत की सूचना से देवभूमि गम में डूब गई, देहरादून में रहने वाले उनके परिजनों को जब इस शहादत की सूचना मिली तो माहौल गमकीन हो गया शोक की यह लहर कुछ ही समय में अल्मोड़ा तर पहुंच गई जानकारी के अनुसार शहीद चित्रेश मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र के पीपली के रहने वाले थे सूचना के बाद अब गांव में शोक की लहर दौड़ गई है |
 मेजर चित्रेश इंजीनियर के जत्थे से थे। दो अन्य सैनिक भी घायल हुए हैं , आईईडी नौशेरा सेक्टर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के 1.5 किलोमीटर अंदर लगाई गई थी।
मेजर चित्रेश बिष्ट  देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक अगले माह मार्च में वह विवाह बंधन में बंधने वाले थे। शहीद चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर थे। जो कुछ दो साल पहले ही रिटायर हुए हैं। सैन्य प्रवक्ता ने भी आईईडी ब्लास्ट में एक मेजर के शहीद तथा एक जवान के घायल होने की पुष्टि की है।
पुलवामा आतंकी हमले में उत्तराखंड के शहीद दो जवानों को शनिवार को उनके पैतृक गांवों में पूरे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। उत्तरकाशी के मोहनलाल और उधमसिंह नगर निवासी शहीद विरेन्द्र सिंह के अंतिम संस्कार के कुछ समय बाद यह शहादत की तीसरी सूचना आई है |

new-modern
gyan-vigyan