बेरहम मां : महिला ने दूसरी शादी कर दो बच्चो को सड़क पर छोड़ा लावारिस , भीख मांगते मिले बच्चे

IMG 20231008 114641

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

एक महिला ने दूसरी शादी करने के बाद अपने ही बेटा व बेटी को लावारिस छोड़ दिया। जिस पर दोनों बच्चे भीख मांगने लगें दोनो को हरिद्वार में भीख मांगते हुए देखा गया। मानव तस्करी निरोधक दस्ता ने बच्चो की मां की खोजबीन की और खूब फटकार लगाई , साथ ही दोनो बच्चो को उनके मामा के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 30 सितम्बर को रोड़ी बेलवाला पार्किंग में एक बालक व बालिका भीख मांगते हुए नजर आए। जिस पर एएचटीयू ने मौके पर पहुंचकर दोनो को संरक्षण में लिया और श्रीराम आश्रम में रखा। वही पूछताछ के दौरान दोनो बच्चो ने बताया की उनके पिता मनीष की मौत हो गई है , जिसके बाद से मां उनको यहां लेकर आई और छोड़ दिया।एएचटीयू ने यूपी पुलिस से भी संपर्क किया जिसके कई दिनों के बाद सफलता मिली और बच्चो को उनके मामा के पास भेज दिया गया।

बच्चो के मामा ने बताया की उनकी मां ने पिता की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी , और बच्चो को हॉस्टल छोड़ने की बात कही थी।

UTTRA NEWS DESK: