shishu-mandir

लोग कर रहे थे लक्ष्मी पूजन, चोरों ने खंगाल ली मोबाइल की दुकान ,20 लाख के मोबाइल किए पार

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

रुद्रपुर के सिविल लाइन स्थित बाजार की है घटना

Screenshot-5

IMG 20181108 125211

new-modern
gyan-vigyan

डेस्क:- जिस समय लोग धन धान्य व समृद्धि के लिए लक्ष्मी की पूजा अर्चना व आतिशबाजी में व्यस्त थे उस वक्त बेखौफ चोर बाजार में मोबाइल की दुकान खंगालने में जुटे हुए थे| खुद पीड़ित दुकानदार भी घर पर ही था| उसे किसी राहगीर ने फोन कर दुकान का शटर खुला होने की जानकारी दी तब बात साफ हुई| घटना जिला मुख्यालय रुद्रपुर के सिविल लाइन की है|

यहां दिवाली वाली रात मोबाइल की दुकान में लाखों के मोबाइल पर हाथ साफ कर चोर रफू चक्कर हो गए, रात 2 बजे दुकान मालिक को फोन पर राहगीर द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी दुकान का सटर खुला हुआ है जिसके बाद दुकानदार मौके पर पहुंचा तो दुकान का स्टर खुला हुआ था ताले टूटे हुए थे और मोबाइल से भरे रैक खाली थे, दूकान का नज़ारा देख दुकानदार के भी होश उड़ गए आनन फानन में दुकानदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने निरीक्षण कर दुकान को सुबह तक बंद करा दिया गया, सुबह फोरेंसिक टीम ने दुकान को खोल कर फिंगर प्रिंट लिए गए जबकि पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है वही चोरी की घटना के बाद एएसपी देवेन्द्र पींचा ने भी मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया।
दूकान स्वामी के सचिन अरोरा के अनुसार दुकान में लगभग 150 से 200 कीमती मोबाइल रखे हुए थे जिनकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये है सभी कीमती मोबाइल दूकान से गायब है|