उत्तरकाशी में मलबे से बंद हुआ रास्ता, रामनगर में गिरे ओले बना जनजीवन बेहाल

Advertisements Advertisements उत्तरकाशी और रामनगर से खबर है कि उत्तराखंड का मौसम अब बहुत सख्त होता नजर आ रहा है। उत्तरकाशी के बड़कोट इलाके में…

1200 675 24216729 thumbnail 16x9 malba
Advertisements
Advertisements

उत्तरकाशी और रामनगर से खबर है कि उत्तराखंड का मौसम अब बहुत सख्त होता नजर आ रहा है। उत्तरकाशी के बड़कोट इलाके में भारी बारिश के बाद खरादी में पहाड़ी से मलबा गिरा जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। सड़क के दोनों तरफ गाड़ियां फंसी हुई हैं और लोग घंटों से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है जो राहत की बात मानी जा सकती है।

रामनगर की बात करें तो बुधवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली। तेज हवाएं चलने लगीं और फिर ओलावृष्टि शुरू हो गई। ओलों के गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि हर कोई सहम गया। गलियों और बाजारों में जो जहां था वहीं रुक गया। कई लोग ओलों की मार में आ गए जिससे उन्हें सिर और बदन पर हल्की चोटें आई हैं।

मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि वह स्कूटर से घर जा रहा था तभी अचानक ओले गिरने लगे कुछ ओले सीधे सिर पर लगे और चोट आ गई किसी तरह एक दुकान के नीचे जाकर जान बचाई। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि उन्होंने इतने बड़े ओले पहले कभी नहीं देखे। दुकानदारों ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि की वजह से ग्राहक दुकान में ही फंसे रह गए जिससे थोड़ा नुकसान भी हुआ है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चौबीस घंटे तक मौसम ऐसा ही रह सकता है इसलिए लोगों को सावधानी से बाहर निकलने को कहा गया है। रामनगर में इस बदलाव से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली है वहीं ओलों ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है।