कपिल शर्मा शो के दास दादा नहीं रहे, टीम ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Advertisements Advertisements कपिल शर्मा शो से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. शो की शुरुआत से जुड़े दास दादा अब इस दुनिया में…

n6652258981747831992928485b23e425a2986e43be34a0d741e247d4781b6dd79c85cf2156b8972d818b9e
Advertisements
Advertisements

कपिल शर्मा शो से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. शो की शुरुआत से जुड़े दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे. कपिल शर्मा की टीम ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है और उन्हें आखिरी अलविदा कहा है. दास दादा सिर्फ शो के फोटोग्राफर नहीं थे बल्कि टीम का एक बेहद खास हिस्सा थे.

वो कई बार एपिसोड्स में भी नजर आए. उनके डांस और अंदाज ने दर्शकों को हंसी से भर दिया. अब जब उनकी याद में एक वीडियो शेयर किया गया है तो सोशल मीडिया पर एक भावुक माहौल बन गया है. उस वीडियो में शो के कई यादगार पल दिखाए गए हैं जिनमें दास दादा की मौजूदगी सभी को महसूस होती है.

टीम ने लिखा है कि दास दादा वो इंसान थे जो कैमरे के पीछे रहकर भी सबकी यादों को कैद करते थे. उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी. वो हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे. दास दादा की मौजूदगी अब तस्वीरों में रहेगी लेकिन उनकी कमी हर किसी को हमेशा खलेगी.

टीम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि दादा अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हर दिल और हर फ्रेम में हमेशा जिंदा रहेंगी.