इंग्लैंड दौरे पर खेल रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में गंभीर चोट आई है। जांच में पता चला है कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। डॉक्टरों ने उन्हें करीब डेढ़ महीने तक आराम करने को कहा है। अब उनके दोबारा मैदान में उतरने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पंत बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। उस वक्त वह 37 रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर सीधे उनके पैर की उंगली पर जा लगी। जैसे ही गेंद लगी वह तुरंत जमीन पर गिर पड़े और दर्द से तड़पने लगे।
पैर सूज गया था और खून भी निकलने लगा। पंत चलने की हालत में नहीं थे। फिजियो को बुलाया गया। उन्हें मैदान से बाहर लाने के लिए मेडिकल टीम की गाड़ी मंगाई गई। फिर पंत को बाहर ले जाया गया। स्कैन के बाद यह तय हो गया कि उंगली में फ्रैक्चर है और वह अगले टेस्ट तक फिट नहीं हो सकेंगे।
बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि मेडिकल टीम यह देख रही है कि क्या वह पेनकिलर लेकर दोबारा बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन मौजूदा हालात में तो वह खड़े भी नहीं हो पा रहे। ऐसे में उनके दोबारा खेलने की संभावना न के बराबर है।
इधर टीम मैनेजमेंट ने आखिरी टेस्ट के लिए ईशान किशन को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है। क्योंकि अब यह तय है कि पंत फाइनल टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। टीम पहले ही चोटों की मार झेल रही है। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी पहले ही बाहर हो चुके हैं। तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी अपनी चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हैं। अब पंत का बाहर होना भारत के लिए और परेशानी लेकर आया है।
