shishu-mandir

कुमाऊं विश्वविद्यालय (kumaun University) शोध सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

research advisory committee meeting of kumaun University

new-modern
gyan-vigyan

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय (kumaun University) नैनीताल की शोध सलाहकार समिति की बैठक आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध का स्तर उठाने हेतु सजगता एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है।

saraswati-bal-vidya-niketan

फिर गौरवान्वित हुई सांस्कृतिक नगरी, अल्मोड़ा की रिद्धिमा (Riddhima) विश्व की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल

बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय (kumaun University) के शोध अनुभाग से संबंधित 12 प्रस्तावों पर भी सहमति जताई गई जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले शोधार्थी को पुरस्कृत करना, प्रोजेक्ट प्राप्त शोधार्थियों को विशेष कार्यों, फील्ड विजिट आदि हेतु 20 दिन का अतिरिक्त कार्यावकाश देना, वर्ष में एक बार शोध समिति की अनिवार्य बैठक आयोजित करना आदि शामिल रहा।

अल्मोड़ा— ‘मेरी धरती मेरा अधिकार’ के तहत गोविंदपुर में चलाया स्वच्छता कार्यक्रम (swachta karykram), लोगों से की साफ—सफाई बनाने रखने की अपील

शोध सलाहकार समिति की बैठक में के0आर0 भट्ट , एल0आर0 आर्या , प्रो0 एल0एम0 जोशी , प्रकाश पाण्डे , कैलाश जोशी , अरविन्द पडियार , प्रो0 ललित तिवारी , प्रो0 अतुल जोशी, प्रो0 एस0सी0 सती , प्रो0 राजीव उपाध्याय , प्रो0 विजयारानी ढोडियाल , प्रो0 संजय पंत , प्रो0 आशीष तिवारी , प्रो0 एम0एस0 मावडी , डा0 महेन्द्र चन्द्र आर्या, प्रो0 आर0सी0 जोशी उपस्थित थे।

उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 72642, आज मिले 482 नये संक्रमित, 12 की मौत

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें