shishu-mandir

उत्तराखंड सचिवालय कूच में शामिल कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज होना सरकार की बौखलाहट : कांग्रेस

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा है कि 21 नवंबर के सचिवालय कूच के दौरान शामिल कांग्रेसजनों पर मुकदमे दायर करना उत्तराखंड सरकार की बौखलाहट है। बताया कि 21 नवंबर को आयोजित सचिवालय कूच मामले में वरिष्ठ कांग्रेसी प्रीतम सिंह सहित 500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। कहा कि कांग्रेस सदैव जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी और सरकार की जवाबदेही तय होकर रहेगी।

new-modern
gyan-vigyan

https://m.uttranews.com/article/apply-here-for-jobs-in-uttarakhand/184349

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने कहा कि कानूनी मुकदमों, पुलिस व लाठी डंडों व जेल से कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं घबराते हैं। इस तरह के हथकंडों से सरकार विपक्ष की आवाज नहीं दबा सकती। धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी, यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण व अन्य मुद्दों पर कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।