shishu-mandir

रीना जोशी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का पदभार ग्रहण किया

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Reena Joshi took over as District Magistrate Pithoragarh
Screenshot-5

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ की नवागन्तुक जिलाधिकारी रीना जोशी ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस गारद ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने जिला कोषागार समेत कलक्ट्रेट परिसर और जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों, कार्मिकों से विभिन्न जानकारी ली।

new-modern
gyan-vigyan


इसके बाद जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीमांत जिले की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यों को और अधिक गति प्रदान की जायेगी।
मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में नवागन्तुक जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनपद के विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के साथ ही उद्यान, पर्यटन व कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना और जनपद के गांवों को माॅडल विलेज के रूप में विकसित करना है।